SAT20 LIVE : MICT VS PC, कैपिटल ने केप टाउन को चार विकेट से हराया

SAT20 LIVE : लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसने अपने शुरुआती दो विकेट पावर प्ले में ही गवा दिए केप टाउन के गेंदबाजों ने पूरे मैच में शिकंजा कसा हुआ था

लेकिन आखिरी चार ओवर में कैपिटल के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके केप टाउन को घर का रास्ता दिखाया कैपिटल की ओर से सर्वाधिक रन डू ब्रून ने 42 और और आखिर में फिनिशिंग टच इस मैच की सबसे महत्वपूर्ण पारी खेली मुथू स्वामी ने उन्होंने अपनी पारी में 18 गेंद का सामना किया जिसमें से तीन छक्के और दो चोको की मदद से 38 रन बना डाले,


मैच के बीच में 15 ओवर करने आए केप टाउन टीम के कप्तान पोलार्ड काफी महंगे साबित हुई जिसकी वजह से कैपिटल के बल्लेबाजों ने वह रिदम पकड़ लिया और पोलार्ड की टीम को हार का सामना करना पड़ा

SAT20 LIVE : कैपिटल के दोनों ओपनर पवेलियन लोटे


170 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल की टीम ने अपने दोनों ओपनर जल्दी गवा दिए फिलिप्स साल्ट से करंन की गेंद पर आउट हुए जबकि विल जैक रबाडा का शिकार बने अभी तक कैपिटल का स्कोर हुआ है 6 ओवर में 43 रन पर दो विकेट,


अब अगर यहां से कैपिटल को जितना है तो उन्हें बड़े साझेदारी निभाई होगी फिलहाल क्रिक पर वीरेन और रैली रूसो मौजूद हैं यह दोनों इन फॉर्म बल्लेबाज हैं कैपिटल के सारी उम्मीदें इन दो पर है हम उम्मीद करते हैं कि यह मुकाबला शानदार होगा

mi catow vs pc live score

6 over 43 runs

2 wickets

SAT20 LIVE : Mi captown ने बनाए 169 रन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी केप टाउन की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में कैपिटल की टीम ने अपने गेंदबाजों के द्वारा वापसी की और कोई और कोई बड़ी साझेदारी पनप ने न दी , mi की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासि वन दर दीसें ने बनाये

उन्होंने अपनी पारी में 46 बोलो का सामना किया और चार चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली और उन्हीं के साथी ओपनर बल्लेबाज रियान ने अपनी पारी में तीन चौकों और दो चाको की मदद से 35 रन बनाए, उनके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी ना खेल सका,

image sourse : social media

फिनिशिंग टच कप्तान पोलार्ड के बल्ले से निकले उन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए 16 बोलो का सामने किया जिसमें से उन्होंने चार बड़े-बड़े छक्के लगाए और एक चौका लगाकर अपनी टीम के लिए 35 रन बनाए’


कैपिटल को मिला 170 का लक्ष्य


अगर कैपिटल को इस स्कोर को चेंज करना है तो उनके ओपनिंग बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी वरना यह मुकाबला उनके हाथ से निकल सकता है बने रहिए हमारे साथ लाइव अपडेट्स के लिए

SAT20 LIVE : Mi captown का चौथा विकेट गिरा


Mi captown vs p capitala के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में केप टाउन का चौथा विकेट गिर चुका है चौथा विकेट प्रवेश के रूप में गया जिनका शिकार व्हेन पार्नल ने किया और कअब किरीज़ पर पोलार्ड की एंट्री हो चुकी है उन्होंने 3 छक्के लगा दिए हैं अभी तक स्कोर हुआ है 17 ओवर में 136 रन पर चार विकेट,

SAT20 LIVE : साउथ अफ्रीका में हो रहे T20 लीग में mi कैप्टन वर्सेस pc कैपिटल के बीच मैच नंबर 26 खेला जा रहा है जिसमें mi के कप्तान कायेरण पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,

इस वक्त mi का स्कोर 13 ओवर में 91 पर 3 विकेट है राशि वंडर दुषेण 36 बोलों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरी तरफ देवोल्ड बरेविस तीन बोलों पर दो रन बनाकर अभी-अभी किरीज पर आए हैं


गेंदबाजी में आदिल रशीद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 12 रन देखकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया उन्होंने अपना पहला शिकार लियम लिविंगस्टन को बनाया इसी के अगले ओवर में उन्होंने सैम करन को भी चलता किया जबकि एक विकेट एकरमैन के नाम रहा उन्होंने रियान रैकल्टन को पवेलियन की राह दिखाई,


SAT20 LIVE : अगले 7 ओवर में कितने रन बना सकती है mi captown ?


हम उम्मीद करते हैं कि mi केप टाउन अगले 7 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक बेहतरीन स्कोर की ओर ले जाएगी, और टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाए, इसके बाद आने वाले बल्लेबाज होंगे, पोलार्ड जॉर्ज लिंडे थॉमस, सबसे बड़ी जिम्मेदारी कायेरण पोलार्ड पर होगी देखते हैं वह आखिरी ओवर में किस तरह बल्लेबाजी करते हैं

Leave a Comment