Ipl 2024 : CSK VS MI मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मैच नंबर 29 ” दा एल कलासिको ” चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच सुपर रविवार को खेला गया, जिसमे हमे माही का जलवा और रोहित की हीटिंग देखने को मिली,
इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि अक्सर टीमें करती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बदलाव हुआ उन्होंने अपने डेथ बॉलर मतिशा पथीराणा को महेश तीक्ष्णा की जगह रिप्लेस किया जबकि मुंबई इंडियंस सेम टीम के साथ गए, मुंबई इंडियंस इससे पहले अपने ग्राउंड पर लगातार दो जीत हासिल कर चुके थे उसने पहले दिल्ली कैपिटल्स को और फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर लगातार तीसरी जीत की नीयत से इस मैच में उतरे और यह बात चर्चा में थी कि मुंबई इंडियंस का यह हफ्ता चल रहा है और सभी टीमों के साथ अपना हिसाब चुकता करेगी लेकिन चेन्नई ने उन्हें ऐसा न करने दिया आपको बताते चले की चेन्नई और मुंबई के बीच इस सीजन से एक ही मैच है अगर यह आपस में फिर टकराते हैं तो सिर्फ प्लेऑफ में टकरा सकते हैं,
Ipl 2024 : CSK VS MIटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत बिल्कुल धीमी रही इस बार सलामी बल्लेबाजी करने के लिए रचीन रविंद्र के साथ अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए लेकिन वह कुछ खास प्रभाव न छोड़ सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन चलते बने, फिर जैसे कैसे करते ऋतुराज और रचिन ने पावर प्ले में ठीक-ठाक रन बना लिए रचीन रविंद्र ने 16 बोलो का सामना करते हुए दो चौक के और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए 40 बोलो पर पांच चौके और पांच छक्को की मदद से 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जबकि सिक्स हिटर शिवम दुबे ने 38 बोलो पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से तूफानी 66 रन बनाए डिरेल मिचल ने 14 बॉल पर एक चौके की मदद से मात्र 17 रन बनाए इस मैच का सबसे अहम बिंदु रहा लास्ट ओवर, गेंदबाजी करने के लिए आए हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी के सामने, धोनी को चार बोले मिली, जिसमें से उन्होंने पहली तीन बोलो पर तीन छक्के लगाकर और आखिरी बोल पर दो रन लेकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया, महेंद्र सिंह धोनी ने चार बोलों पर 500 के स्ट्राइक रेट से तीन छक्के और एक दुक्का लगा कर 20 रन बनाएं जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग ने चार विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 206 रन बना दिए,
गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया मोहम्मद नबी ने पारी का पहला और डाला, नबी ने तीन ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए जबके गेराल्ड कोर्टजे ने चार ओवर में 35 देकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में बहुत अहम किरदार निभाया उनकी सटिक यॉर्कस के कारण सुपर किंग्स और बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही उन्होंने चार ओवर में 27 रन ही दिए लेकिन उन्हें विकेट ना मिल सका, आकाश मधवाल महंगे रहे उन्होंने तीन ओवर में 37 लुटाए जबकि स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मात्र एक ओवर ही किया उन्होंने एक ओवर में 9 रन देकर रविंद्र का विकेट हासिल किया उसके बाद जैसे शिवम दुबे क्रीज पर आते हैं मुंबई की टीम में कोई भी स्पिनर ओवर करने नहीं आया, फिर हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर किया और 43 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किये जो कि इस मैच में महंगे रहे और उनके बाद रोमियो शेफर्ड जिन्होंने दो ओवर में 16 की इकोनॉमी से 33 रन लुटाए, जिसके कारण वह इस मैच में कुछ हद तक पीछे रह गए,
थाला का जलवा देखने को मिला !
Ipl 2024 : CSK VS MI 42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी जब वानखेड़े के स्टेडियम में बैटिंग करने के लिए आ रहे थे तब चेन्नई और मुंबई दोनों के फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे महेंद्र सिंह धोनी जहां-जहां जाते हैं उन्हें बहुत प्यार मिलता है उन्होंने कमाया ही बहुत है आपको बताते चलें कि खबरों के मुताबिक जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए आते हैं तो कोई भी ब्रॉडकास्ट कंपनी उनकी एंट्री पर ऐड नहीं लगाती, बल्कि थला धोनी की एंट्री दिखाती है दुनिया में ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिसकी एंट्री पर एड न दिखाया गया हो, धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए ये सब होता है,धोनी को देश के हर कोने से प्यार मिलता है चाहे वह विरोधी टीम का ही क्यों ना हो, बताते चले कि महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया धोनी ने 20 रन बनाए जो के इस मैच का एक्स फैक्टर भी रहा, आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच भी 20 रन से जीता, और अपनी इस साल की चौथी जीत हासिल की,
मुंबई को मिला 207 लक्ष्य !
Ipl 2024 : CSK VS MI लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इन्वेस्ट की शुरुआत धमाकेदार राही मुंबई के फार्मर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावर प्ले में चेन्नई के गेंदबाजों का धागा खोल दिया उन्होंने 6 और में 63 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 63 बोलों पर पांच चाको और 11 चौकों की मदद से 105 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत ना सके इशान किशन ने 15 बोलों पर तीन चौके और एक चक्की की मदद से 23 रन बनाए जब के सूर्यकुमार यादव इस मैच में खाता भी ना खोल सके तिलक वर्मा ने 20 बॉल पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कुछ कर सके उन्होंने दो रन बनाए टीम डेविड ने पांच बोलों पर दो छक्के की मदद से तेरा नंबर बनाएं दूसरी तरफ रोहित शर्मा का किसी भी बल्लेबाज ने बहू भी साथ ना निभाया अगर उनके साथ कोई अच्छे तरीके से निभा लेता और दोनों तरफ से अच्छी बैटिंग होती तो आज नतीजा कुछ और होता लेकिन तारीफ चेन्नई के गेंदबाजों की करनी होगी उन्होंने शानदार वेरिएशन और सटीक गेंदबाजी के जरिए यह मैच चेन्नई की गोद में डाल दिया,
गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि पर्पल कैप की लिस्ट में आने वाले मुस्तफिजुर रहमान इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने 13 की इकोनॉमी से चार ओवर में 55 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 35 रन दिए जबकि रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 37 रन दिए, मतिशा पथीराणा जो की पिछला मैच ना खेल सके थे उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जब-जब विकेट की जरूरत थी तब तब विकेट लेकर दी, उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की, उनकी गेंदबाजी मुंबई की हार की वजह बनी,
मैन ऑफ द मैच
माथिशा पथीराना
(4 ओवर 27 रन देकर 4 विकेट )
PLAYING 11 BOTH TEAMS
मुंबई 11 | चेन्नई 11
----------------------|----------------------
1. रोहित शर्मा | 1. रचिन रविंद्रा
2. ईशान किशन (विकेटकीपर) | 2. रुतुराज गायकवाड़ (कैप्टन)
3. तिलक वर्मा | 3. अजिंक्य रहाणे
4. हार्दिक पंड्या (कैप्टन) | 4. डेरिल मिचेल
5. टिम डेविड | 5. शिवम दूबे
6. मोहम्मद नबी | 6. रविंद्र जडेजा
7. रोमारियो शेपर्ड | 7. समीर रिज़वी
8. श्रेयस गोपाल | 8. एमएस धोनी (विकेटकीपर)
9. जेराल्ड कोट्सी | 9. शार्दुल ठाकुर
10. जसप्रीत बुमराह | 10. तुषार देशपांडे
11. आकाश मध्वाल | 11. मुस्ताफिजुर रहमान