Ind vs Eng, 3rd test : पहले दिन भारत की पकड़ मजबूत, रोहित और जडेजा के शतक से भारत 300 पार

Ind vs Eng, 3rd test भारत बनाम इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसने अपने शुरुआती विकेट बहुत जल्दी गवा दिए,

पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा जो के मार्क वुड की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे, उन्होंने अपनी पारी में 10 बोल पर दो चौको की मदद से में 10 रन बनाए, भारत को दूसरा झटका पहले विकेट से दो रन जोड़कर 24 के स्कोर पर गिरा, शुभ्मन गिल बिना खाता खोलें मार्क वुड की गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स के दस्तानों में कैसे थमा बैठे,

image sourse : social media, ind vs eng 3rd test

इंग्लैंड के गेंदबाज शुरुआत में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने दबाव को देखते हुए जल्द से जल्द टॉम हार्डली को लेकर आए उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखाई, पाटीदार ने अपनी इनिंग में 15 गेंद ने खोली और एक चौके की मदद से 5 रन बनाए ,

अब भारत हो चुका था 33 रन पर 3 विकेट, यह मैच दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था, फिर मैच की जिम्मेदारी उठाई भारत के कप्तान हिटमैन कह जाने वाले रोहित शर्मा और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल रविंद्र जडेजा ने मिलकर एक विशालकाय साझेदारी की, जिससे भारत ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कसा,

पहला सत्र इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा सत्र भारत ने, आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच 204 रनों की विशालकाय साझेदारी हुई,

लंच के बाद

Ind vs Eng, 3rd test : रोहित शर्मा लंच के बाद खेलने उतर तब वह 97 पर थे उन्होंने धीरे-धीरे आगे बढ़कर अपना शतक पूरा किया रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने शॉर्ट बॉल ट्रिप के जरिए अपना शिकार बनाया, नतीजा यह हुआ कि रोहित शर्मा पुल्ल शॉट लगाने के चक्कर में अपना कंट्रोल खो बैठे जिसके कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा,

लेकिन यह इनिंग टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय मिडिल ऑर्डर बिल्कुल ही अनुभवहीन था इसमें दो डेब्यू कर रहे खिलाड़ी आने वाले थे उन पर दबाव न हो इसलिए रोहित शर्मा ने क्या खूब जिम्मेदारी उठाई और अपनी टीम को फ्रंट फुट पर ला खड़ा किया,


सरफराज ने खेली धुआंधार पारी

Ind vs Eng, 3rd test

image sourse : social media


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत के डॉन ब्रैडमैन कहीं जाने वाले सरफराज खान को मौका दिया गया जिसे उन्होंने बखूभी निभाया, एक वक़्त ऐसा ना लगा कि वह कोई मुसीबत में हो उन्होंने 66 बॉल में एक छक्का और जो चौक की मदद से 62 रन बनाए सरफराज खान एक बहुत अच्छी टच में लग रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण से रविंद्र जडेजा के एक खराब कोल के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा,

सरफराज के पिताजी रोने लगे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जब सरफराज खान को टेस्ट के दी गई तो…..

image sourse : social media

उनके पिताजी की आंखों में आंसू आ गया सरफराज खान ने अपने पिताजी को वह के दिखाई तो उन्होंने उसके को चुम्मा और सरफराज खान को गले लगा लिया,

आपको बताते चलें कि उनका परिवार आज सरफराज खान को सपोर्ट करने आया है वाकई में सरफराज खान ने आज बेहतरीन पारी खेली और अपने परिवार वालों की उम्मीद पर खड़ा हुआ आज पूरे भारत को सरफराज खान की यह परी बेहतरीन लगी,


रोहित शर्मा हुए गुस्सा


Ind vs Eng, 3rd test
: मैच का 81 व अवर चल रहा था बॉलिंग कर रहे थे जेम्स एंडरसन रविंद्र जडेजा को अपना शतक पूरा करने के लिए एक रन चाहिए था

image sourse : social media

जडेजा ने लॉन्ग ऑफ पर हल्का सा पुश किया उसे सरफराज को सिंगल के लिए बुलाया लेकिन खतरा देखकर उन्होंने सरफराज खान को वापस भेज दिया जिसके कारण सरफराज खान डायरेक्ट हिट लगने की वजह से रन आउट हो गए, ड्रेसिंग रूम में खड़े रोहित शर्मा यह देखकर बहुत आग बबूला हो गए उन्होंने अपनी केप उठाकर फेंक दी, लेकिन बाद में जडेजा भी इससे बहुत दुखी थे क्योंकि उन्हें भी पता था कि सरफराज की यह परी बहुत महत्वपूर्ण है अगर वह आउट ना होते तो बहुत बड़ी पारी खेल सकते थे,

Leave a Comment