Ind vs Eng : 5th test : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया,
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो की सभी टीम करती हैं टेस्ट मैच में भारत में पहले बैटिंग करना टीम को फ्रंट फुट पर माना जाता है क्योंकि चौथी इनिंग में वेटिंग करना सबसे कठिन है इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज जैक करौली ने बनाई उन्होंने 108 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौक के और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए वह कुलदीप यादव का शिकार हुए कुलदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया,
इसके बाद उनके साथी बल्लेबाज बन डाकत ने 58 बलों में चार चौक के की मदद से 27 रन बनाए वह भी कुलदीप यादव का शिकार बने इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले खिलाड़ी ऑली पॉप मैं 11 बनाए उन्हें भी कुलदीप यादव ने स्टंप करवा कर पवेलियन की राह दिखाई फिर इस टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट वह भी इस पारी में कुछ ना कर सके और मंत्र 26 रन ही बना पाए,
उन्हें आउट किया टीम इंडिया के गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने, फिर इस सीरीज के सबसे खराब फार्म में चल रहे जॉनी बेयरस्ट्रो वह अपने भेज बोल अंदाज में खेलने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने 18 बलों का सामना किया जिसमें दो छक्के और दो चौक के शामिल थे उन्हें भी कुलदीप यादव ने पेवेलियन की राह दिखाई फिर यह इस टीम के कप्तान बन स्टोक्स जो कि बिना खाता खोलें कुलदीप यादव का शिकार बने, और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स अश्विन का शिकार बने इसके बाद लड़खड़ा सी गई इंग्लैंड की पहली पारी में जैक करौली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से ऊपर नहीं बन सका नतीजतन इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर ओल आउट हो गई,
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए कुलदीप यादव ने उन्होंने अपने 15 ओवर के स्पैल में एक मैडन औवर फेंका और 72 रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किये, जबकि अपना 100 वा टेस्ट खेल रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगभग 12 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किये जब के जडेजा को एक विकेट मिला,
Ind vs Eng : 5th test : पहली पारी में भारत जब खेलने उतरी तो उसने अपने सलामी बल्लेबाजों के साथ शतकीय साझेदारी की यशस्वी जायसवाल ने 58 बोलों पर तीन छक्के और 5 चौको की मदद से 57 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा रोहित शर्मा ने 162 बलों का सामना किया जिसमें तेरा चौक के और तीन छक्के शामिल थे उन्होंने 103 रन बनाए नंबर तीन पर आने वाले सुमन गिल ने लगभग नंबर तीन की जगह अपनी पक्की कर ली है यह शतक उनकी इस जगह को और मजबूत करेगा गिल ने 150 बोलो का सामना करते हुए 12 चौकों और पांच चाको की मदद से 110 रन बनाए जबकि देवदत्त पार्टिकल और सरफराज खान ने भी अर्धशतक जमाया पड़ी कल के लिए यह अर्धशतक लाजवाब था क्योंकि यह उनका पहला और डेब्यू टेस्ट मैच था जबकि सरफराज खान का यह तीसरा टेस्ट मैच है और पांचवी पारी है पांच पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं और उन्होंने अपने इस करियर की शानदार शुरुआत की,
इसके बाद आने वाले बल्लेबाज ज्यादा लंबी पारी तो ना खेल सके लेकिन टीम अच्छे स्कोर तक जरूर पहुंच पाई रविंद्र जडेजा ने 15 बनाए जो रेल ने 15 बनाए जब के अश्विन अपना खाता ना खोल सके नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आने वाले बल्लेबाज कुलदीप यादव ने 30 जब के बुमराह ने 20 रन बनाए भारत 470 के स्कोर पर ऑल आउट हुआ इस तरह भारत को बढ़त मिली 262 रनों की इस तरह टीम इंडिया ने अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया था और अपनी स्पिन दहशत कायम की,
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम जब 262 रनों के विशालकाय माइंस लीड को उतार कर टीम इंडिया को टारगेट देना चाहती थी लेकिन वह ऐसा ना कर सके उनकी दूसरी पारी तरहस हो गई दूसरी पारी में कर भर पाया लीजेंड बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किया जैक करौली बिना खाता खोले आउट हुए जब के बंद डकैत भी अश्विन का शिकार बने इंग्लैंड की ओर से सेकंड इनिंग में जो रूट के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जमाया, रूट के बाद टीम का सर्वाधिक बल्लेबाज रहा जॉनी बेस्नो उन्होंने 39 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड की सेकंड इनिंग 195 पर आउट हो गई और भारत ये मैच एक परी और 64 रन से जीत गया और सीरीज 4–1 से अपने नाम की,
भारत की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट लिए रविचंद्रन अश्विन ने उन्होंने 14 ओवर में 77 रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किया जब के जसप्रीत बुमराह को दो विकेट और कुलदीप यादव को दो विकेट मिला आखिर में रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला,
कहते हैं ना सब आप आपके घर में शेर होते हैं यह लाइन उनके लिए है जो कहते हैं कि भारत सिर्फ घर में ही जीतन जानती है, उनसे यह कहना चाहूंगा कि हर देश अपने घर में बहुत अच्छा खेलता है चाहे वह इंग्लैंड हो ऑस्ट्रेलिया हो या न्यजीलैंड हो, सभी को अपने अपने कंडीशन का फायदा मिलता है ऐसी बात नहीं है कि वह बाहर जाकर नहीं जीते हमने ऑस्ट्रेलिया को जाकर उनके घर में हराया है इंग्लैंड में भी उनको हराया है और आगे उम्मीद करेंगे कि हमारी टीम बाहर अभी बेहतर प्रदर्शन करें हमें जब टीम खराब खेले या अच्छा खेल उसे हमेशा सपोर्ट करना चाहिए,