Ind vs Eng Highlights : इंग्लैंड की बैजबॉल पहली पारी में सिमटी 246 पर, जवाब में भारत के 119 पर एक विकेट

India vs England 1st test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट का आगाज 25 जनवरी को हुआ, टॉस सुबह 9:00 बजे जबकि मैच स्टार्ट 9:30 बजे हुआ, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,

image : social media

भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट आज शुरू हो गया है जो की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाना है पहले बल्लेबाजी करने और इंग्लैंड की टीम की शुरुआत उनके ही अंदाज में हुई यानी के बेस बॉल रवैया में, 10 ओवर तक तो इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से हावी थे फिर टीम इंडिया को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने,

अश्विन ने अपना पहला विकेट करौली को लेग बिफोर करके पवेलियन का रास्ता दिखाया, इंग्लैंड की ओर से तेज शुरुआत करौली ने दिलाई जबकि फिनिशिंग टच कप्तान बन स्टॉक्स के बल्ले से आए, स्टोक्स ने 6 विकेट जाने के बाद अपना रवैया बदला और अकर्मक खेलना शुरू कर दिया, इसी की बदौलत इंग्लैंड 246 रन तक पहुंच सकी भारत की ओर से जडेजा ने तीन अश्विन ने तीन अक्षर ने 2 और बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये,

IND VS ENG IMAGE ; SOCIAL MEDIA

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का उन्हीं के जैसा रवैया, कराई धमाकेदार शुरुआत

बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, ऐसा लग रहा था कि जैसे T20 के पावर प्ले चल रहे हो तेज शुरुआत देने में सबसे बड़ा हाथ यशस्वी जयसवाल का है जिन्होंने इंग्लैंड के बोलेरो का धागा खोल दिया और अपना पहला टेस्ट खेलने वाले टॉम हार्डली को सेटल ही नहीं होने दिया कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया,

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा रोहित शर्मा जैकलिन की बॉल पर आगे बढ़कर छक्का लगाना चाहते थे लेकिन बोल सही से बल्ले पर ना आई और BALL खड़ी हो गई इनका कैच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पकड़ा और रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई,

दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 119 पर एक विकेट फिलहाल के बीच पर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल मौजूद हैं आपको क्या लगता है टीम इंडिया कितनी बढ़त ले सकती है क्योंकि फिलहाल 127 रन पीछे है


Leave a Comment