भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन था यह दिन पूरा इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम रहा इंग्लिश बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी के चलते और ओली पॉप के शतकीय इनिंग के चलते इंग्लैंड ने भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली है और उनकी पारी अभी जारी है कल चौथे दिन इंग्लैंड फिर से खेलने उतरेगी,
भारत के लिए रविंद्र जडेजा एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए उन्हें जो रूट ने lbw करके पवेलियन भेजा वही केएल राहुल ने भी 87 runs की जुझारू पारी खेली और बाकी बल्लेबाजों ने भी अपना अपना योगदान दिया, भारत ने अपने पिछले तीन विकेट मात्र 15 रनों के अंदर गवा दिए इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जो रूठ रहे जिन्होंने चार विकेट लिए
ओली पॉप का लाजवाब शतक
इंग्लैंड टीम के उप कप्तान और राइट हैंडल बैट्समैन ओली पॉप ने आज भारत के खिलाफ तीसरे दिन शानदार खेल खेल, एक पल भी ऐसा ना लगा कि वह जटपटा रहे हो ओलीपॉप ने अपनी पारी में 208 गेंद का सामना किया, इस पर उन्होंने 71 की स्ट्राइक रेट से 17 चौके लगाए और 148 रन पर नाबाद हैं पॉप का यह शतक वाकई में डिजर्व करता है
इंग्लैंड के फैंस
मैच देखने आए इंग्लैंड के फैंस ने उनका इस्तेमाल शानदार तरीके से किया जब वह दिल का खेल खत्म होने तक पवेलियन वापस जा रहे थे फैंस भी जानते हैं उनकी इस पारी को क्योंकि इंडिया में खेलना इतना आसान नहीं है वह भी बेहतरीन स्पिनर्स के सामने जैसे कि रविंद्र जडेजा रवि चंद्र अश्विन उन्होंने / पॉप अपनी स्किल बताई है कि वह क्यों अपनी इस टीम के उप कप्तान हैं और क्यों टीम उन पर भरोसा करती है
पॉप के साथ रेहान अहमद 31 गेंद में 16 रन बनाकर पॉप का साथ निभा रहे हैं अब दिलचस्प यह होगा कि कल चौथे दिन इंग्लैंड कितनी lead लेती है अगर इंग्लैंड 200 या 250 की लीड लेती है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी खतरे की घंटी है, लेकिन ऐसा होना थोड़ा कठिन है ना मुमकिन नहीं, हम उम्मीद करेंगे कि कल टीम इंडिया वापसी करे,