IND vs ENG Test Highlights: दूसरे दिन टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड पर बनाई 175 रन की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन खत्म हुआ यह दिन पूरा भारत के नाम रहा भारत की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साथ विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं

फिलहाल रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ना बात हैं जडेजा 81 पर खेल रहे हैं जब के अक्षर पटेल 35 रन बनाकर जडेजा का बखूबी साथ निभा रहे हैं भारत की ओर से सर्वाधिक रन लोकेश राहुल ने बनाई फिर रविंद्र जडेजा यशस्वी जयसवाल और श्रीकर भारत ने 41 रन बनाए

दूसरे दिन भारत ने 119 से आगे खेलना शुरू किया था और आज टीम इंडिया ने 6 विकेट गवाई और 302 रन बनाए टीम इंडिया को पहला झटका जो रूट ने दूसरे दिन के पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल के रूप में दिया उन्होंने जयसवाल को अपनी ही बॉलिंग पर कैसे लपक कर पवेलियन की राह दिखाई,

Image : socail media

और भारत को दूसरा झटका इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे टॉम हार्डली ने सुमन गिल को आउट करके दिया गिल अपनी पारी में 23 रन बना सके फिर भारत के लिए एक साझेदारी करना बहुत अहम था जिसकी जिम्मेदारी उठाई शरेयश अय्यर और केएल राहुल ने, दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 64 रन की साझेदारी की, अय्यर छक्का लगाने के चक्कर में लेग साइड बाउंड्री में फील्डर को गेंद थमा बैठे

shreyas iyer ने अपनी पारी में 35 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था, दूसरी जानिब केएल राहुल पिच पर डेट कर खेल रहे थे फिर उनके साथ दिया नंबर वन ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा ने, इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई कल राहुल ने अपने करियर का 14वां अर्धशतक जमाया जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 वा अर्धशतक जमाया, जडेजा अभी नाबाद है उम्मीद करते हैं कल वह इस पारी को शतक में तब्दील करें

फिलहाल जडेजा 155 गेंद का सामना किया है जिसमें से उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं और उनके रन 81 हैं इंग्लैंड की तरफ से सभी गेंदबाज पर बस नजर आए इंग्लैंड की तरफ से खेल रहे एकमात्र फास्ट बॉलर मार्क वुड को आज के दिन फिर विकेट नहीं मिला और जितने भी विकेट गए हैं सब के सब स्पिनर्स ने लिए हैं

playing 11 ; ind : rohit (c) sharma, jaiswal, gill, iyer, rahul, jadeja, bharat, (wc) ashwin, axar, siraj, bumrah, (vc)

playing 11 ; eng : crowly, duckett, pop, root, bairtrow, stokes, (c) fokes, (wc) leach, hartly, rehan, wood,


आपस में होने वाली क्रिकेट चर्चा

वैसे आपको एक बात बताता चलूं कई लोग टीम इंडिया को ताना देते हैं और कहते हैं की टीम इंडिया अपने घर में ही शेर है इस पर मैं यह कहता हूं कि बिल्कुल हम अपने घर में शेर हैं अपने घर में कौन शेर नहीं होता आप ऑस्ट्रेलिया की बात कर ले आप इंग्लैंड की बात कर ले चाहे आप साउथ अफ्रीका की बात कर ले या फिर न्यूजीलैंड की बात कर ले यह सब के सब टाइम सिर्फ और सिर्फ अपने ही देश में अच्छा खेलती हैं क्योंकि इनको बाउंसी पिचों पर खेलने की आदत होती है जब यह एशियाई देशों में आते हैं जैसे कि इंडिया बांग्लादेश अफगानिस्तान श्रीलंका तो इनकी स्पिन फिर की दिमाग में नहीं आती और यह स्पिन के आगे हथियार डाल देते हैं

लेकिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज जीती हुई है न्यूजिलेंड में भी जीती हुई है और अभी साउथ अफ्रीका में एक – एक की बराबरी करके आई है, और जब यह टीम में इंडिया में आती है तब यह उसकी मानिंद होती है जैसे किसी शेर के सामने बकरी को डाल दिया हो मतलब की इसमें शेर टीम इंडिया और बाकी सभी टीमें बकरी,

हमें शान से कहना चाहिए कि आप हमें अपने घर में हारा कर दिखाओ,अगर कोई ऐसा कहे कि आप अपने घर में शेर हो, उससे यह कहो की हां हम अपने घर में शेर हैं बाकी टीम भी अपने ही घर में शेर हैं वह भी बाहर जाकर पराजित होती है लेकिन हम बाहर जाकर सिर्फ पराजित नहीं होते बल्कि उन्हें टक्कर देते हैं और उन्हें हराकर भी आते हैं,
अगर सहमत हो तो इस पोस्ट को शेयर करें अपने दोस्तों में

Leave a Comment