Ipl 2024 : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच नंबर 27 पंजाब के मुल्लापुर चंडीगढ़ स्टेडियम में मैच खेला गया राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो की बिल्कुल सटीक साबित हुआ,
आपको बताते चले कि यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने एक थ्रिलर एनकाउंटर में 7 विकेट से जीत हासिल की, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत खराब रही उन्होंने अपने शुरुआती विकेट जल्दी करवा दिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी ना खेल सका, शिखर धवन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे तो उनकी जगह अपने डेब्यू मैच खेल रहे टेड ने बेस्टन के साथ पंजाब की सलामी शुरुआत की, दोनों के बीच 22 बोलो पर 27 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई टेड ने 12 बोलों पर दो चौकों की मदद से 15 बनाएं जबकि जॉनी बेस्टन ने 19 बोलों पर मात्र 15 रन ही बनाएं,
जिसके कारण पंजाब किंग्स को शुरुआत में वह मोमेंटम ना मिल सका जो पावरप्ले में मिलना चाहिए नंबर तीन पर आने वाले प्रभु सिमरन ने 14 बोलों पर संघर्ष भरी पारी खेलते हुए मात्र 10 रन ही बनाएं जबकि कप्तान सेम करण मात्र चेरन बनाकर चलते बने, पंजाब किंग्स की ओर से आखरी में रन जितेश शर्मा विलियम लिविंगस्टन और आशुतोष ने बनाई जितेश शर्मा ने 24 बोलो का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए और लिविंगटन ने 14 बोलो पर 21 ओर फिनिशिंग टच दिया आशुतोष शर्मा ने मात्र 16 बोलो पर 31 रन की बहुमूल्य पारी खेल कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया, जिसकी बदौलत पंजाब किंग 20 ओवर में 147 रन बना सकी,
गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपना योगदान दिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को बड़ा स्कोर खड़ा ना करने दिया, रोहित की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया एवं कुलदीप सेन ने चार ओवर में 35 साल लुटाए और एक विकेट हासिल किया जबकि आवेश खान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिडिल ओवर में दो विकेट चटकाए उन्होंने चार ओवर में 34 रनदिए, युजवेंद्र चहल जॉकी रॉयल्स की ओर से डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं उन्होंने अपने चार ओवर में मात्र 31 देकर एक विकेट हासिल किया जबकि केशव महाराज ने भी उनका बखूबी साथ निभाया वह चार ओवर में मात्र 23 रन देकर दो बहुमूल्य विकेट हासिल किया जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स बड़ा स्कोर खड़ा ना कर सकी,
रॉयल्स को मिला 148 का लक्ष्य !
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल और कोटिया आपको बताते चले की जोस बटलर इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे तो इसी कारण कोटिया को अपना आईपीएल डेब्यु मैच खेलने का मौका मिला दोनों ने शुरुआत में धीमी शुरुआत की, ओर मात्र 43 रन बनाए,लेकिन अच्छी बात ये रही की, रॉयल्स ने एक भी विकेट नही खोया, दोनो के बीच सलामी साझेदारी 56 रनों की हुई जायसवाल ने 28 बॉल खेल और चार चौकों की मदद से 39 रन बनाएं जबकि उनके साथी खिलाड़ी कोटिया ने 31 बोलों पर 3 चौकों की मदद से मात्र 24 रन बनाए, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी-बड़ी ना खेल सका जो भी आता कुछ रन बना था चला जाता संजू सैमसन ने 14 वालों पर एक छक्का और एक चौक की मदद से 18 बनाए,
जबकि दुर्गा जुरल इस मैच में कुछ ना कर सके एक वक्त ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स यह मैच आसानी से जीत जाएगी फिर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते यह मैच कभी राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जाता कभी पंजाब किंग्स के पक्ष में जाता लेकिन आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने अपने ग्रुप के इक्के के जरिए यह मैच जीता उन्होंने आखिर में रोमन पावेल और सिमरन हिट मायर की शानदार हीटिंग के चलते यह मैच अपने नाम किया आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और तीन विकेट हाथ में थे तीसरी या चौथी बॉल पर सिमरन हिट मायर ने इस स्टेट पर छक्का लगाया फिर अगली बॉल पर 2 रन और सेकंड लास्ट बॉल पर फाइन लेग पर चौका लगाकर थ्रिलर मुकाबले में पंजाब किंग्स को हार का मूंह दिखाया,
सिमरन हिट मायर ने अपनी पारी में 10 बोलो का सामना करते हुए 270 के स्ट्राइक रेट से तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन बनाएं, इसी के साथ रॉयल्स की 6 मैचों में उनकी पांचवी जीत है और 10 पॉइंट के साथ टेबल टॉपर है ,इस हिसाब से तो टॉप four टीमों में से लग भग राजस्थान रॉयल्स का नंबर पक्का है,गेंदबाजी में पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा और कप्तान सेम करण ने बेहतरीन गेंदबाजी की, कागेश्वर रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया जबकि सेम करन ने अपने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किया,लेकिन लोकल ब्वॉय अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे उन्होंने अपने 3.4 ओवर में 45 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया लियाम लिविंगस्टन हरप्रीत बर और हर्षल पटेल की कैसी हुई गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स आखिर तक इस मैच में बना रहा हरप्रीत बर के अलावा सभी गेंदबाजों को एक या दो विकेट जरूर मिले बराड़ ने तीन और में 21 रन दिए,
Man of the match
Simron hetmayer