Ipl 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच नंबर 22 चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, इस ग्राउंड के होम कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, आपको बताते चलें कि आज चेन्नई का ग्राउंड जैसे हर मैचों में भरा होता है इस मैच में भी खचा खच भरा हुआ था सभी फैंस (थाला) धोनी के लिए आए हुए थे,
Ipl 2024 : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही उसने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज फिलिप् सोल्ट के रूप में पहली पारी की पहली गेंद में गवाया, उन्हें तुषार देशपांडे ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर पवेलियन की राह दिखाई, दूसरी और उनके साथी खिलाड़ी जो के इस सीजन कोलकाता के लिए जबरदस्त शुरुआत दिला रहे थे उन्होंने भी शुरू में बेहतरीन बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई,
नारायण ने 20 बोलो का सामना करते हुए दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 27 रन जड़े, जो के रविंद्र जडेजा का शिकार बने नंबर तीन पर आने वाले युवा बल्लेबाज जिन्होंने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, अंग्रिस रघुवंशी ने 18 बोलों का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के की मदद से 24 रन बनाए जब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 बोलों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन ही बनाए, वेंकेट्श अय्यर ने तीन जबकि रमनदीप सिंह ने 13 बनाए, इसके बाद सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल पर, वह भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, छोडे भी कैसे! पीछे उनके बाप ( क्रिकेट का गोड ) जो खड़ा था यानी महेंद्र सिंह धोनी… नाम ही काफी हे, रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी में 14 बोलो का सामना करते हुए मात्र 9 रन ही बनाए जबकि रसल 10 बोलों पर 10 रन ही बना सके जिसकी बदौलत के के आर ने 20 ओवर में मात्र 137 रन ही बनाएं
Ipl 2024 : गेंदबाजी में सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, उन्होंने आंद्रे रसल और रिंकू सिंह और फिलिप्स साल्ट को आउट किया, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने भी चार ओवर में 22 रन दिए और दो विकेट हासिल किया, शार्दुल ठाकुर इस सीजन चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे उन्होंने तीन ओवर किया और 27 रन लुटाए श्रीलंकाई स्पिनर महिश तीक्षणा ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया जब के रचीन रविंद्र ने मात्र एक ओवर किया और चार रन ही दिए इस मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सर रविंद्र जडेजा ने उन्होंने अपने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन शुरुआती विकेट लिए जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर टूट गई
चेन्नई को मिला 138 रन का लक्ष्य !
Ipl 2024 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही रचिन रविंद्र ने शुरुआत में मिचेल स्टार्क को 2 से 3 चौके लगाए उसके बाद वह अपना विकेट वैभव अरोड़ा को देकर चले गए उन्होंने अपनी पारी में आठ बोलो का सामना करते हुए 15 रन बनाए उनके साथी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज इस टीम के नये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 बोलो का सामना किया जिसमें से 9 चौको की मदद से 67 रन बनाए, नंबर तीन पर आने वाले द बिग मैन डेरियल मिचेल ने 19 बोलो का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए,
जबकि सिक्स हिटर कहे जाने वाले शिवम दुबे इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में आए उन्होंने अपनी बेहतरीन हीटिंग का प्रदर्शन करते हुए 18 बोलो का सामना किया और तीन छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन ठोक डालें इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण लम्हा तब आया जब चेन्नई को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे और विकेट गिरे थे तीन, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी अमूमन तो नहीं आते लेकिन इस मैच में अपने फैंस के खातिर वह मैदान में बल्लेबाजी के लिए आ गए धोनी ने तीन बोलों का सामना किया और एक रन बनाया जिसकी बदौलत ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिर में चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई और कोलकाता को 7 विकेट से हराकर उनके विजय अभियान को रोका,
Ipl 2024 : गेंदबाजी में कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 27 रन लुटाए जबकि वैभव अरोड़ा को चार और में 28 रन पड़े और उन्होंने दो विकेट हासिल किया सुनील नारायण ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया इन दो के अलावा किसी को भी विकेट नहीं मिला, वह चेन्नई के बल्लेबाजों में हुई पार्टनरशिप को तोड़ने में असफल रहे जिसके कारण उन्हें इस मैच में हर का सामना करना पड़ा
प्लेयर ऑफ द मैच
सर रविंद्र जडेजा