IPL 2024 : मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु को एक तरफा हराया, बेंगलुरु के सामने मात्र 15.3 ओवर में मैच जीत लगातार दूसरी जीत हासिल की

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच नंबर 25 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जिसमें भारी तादाद में दोनों टीमों के फैंस जमकर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आए,

मुंबई इंडियंस की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो के बिल्कुल सटीक रहा उन्होंने शुरुआती दो औरों में कसी हुई गेंदबाजी की फिर तीसरे ओवर में जस्टिस बुमराह ने अगली टीम के ऑरेंज कैप लीडर किंग कोहली को पवेलियन की राह दिखाई विराट कोहली बुमराह की गेंद पर चौका लगाने के चक्कर में कीपर के हाथों कैच थमा बैठे,

image sourse : social media

IPL 2024 : टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही बेंगलुरु ने कोहली के रूप में पहला विकेट जल्दी गवा दिया उन्हीं को देखते-देखते इस सीजन आईपीएल का डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक भी जल्दी-चलते बने, बेंगलुरु की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान हाफ ने बनाई उन्होंने 40 बोलो का सामना किया और तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 61 रन बनाए,

image sourse : social media

IPL 2024 : जब के उनके साथ दिया रजत पाटीदार ने उन्होंने भी शानदार पारी खेलते हुए मात्र 26 बोलों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 50 रन की कमबैक पारी खेली, ग्लेन मैक्सवेल उसे वक्त आउट हुए जब टीम का मोमेंटम बना हुआ था उनके आउट होने से सर मोमेंटम मुंबई इंडियंस की तरफ चला गया मैक्सवेल ने कर बोलो का सामना किया और बिना खाता खोले जीरो के स्कोर पर एलपीडब्लू होकर आउट हो गए लेकिन इस टीम को सबसे अच्छा फिनिशिंग टच दिया, दा फिनिशर दिनेश कार्तिक ने, कार्तिक ने आखिरी ओवर में जबर्दस्त बल्लेबाजी करी और मात्र 23 बोलो का सामना करते हुए चार गगन चुंबी छक्के और पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाए, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सके जिस पर लड़ाई की जा सकती थी बेंगलुरु ने 20 ओवर के खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन बना दिए थे,

image sourse : social media

गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की टीम इंडिया के स्तर बॉलर बम बम जसप्रीत बुमराह ने उन्होंने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और जगह-जगह पर अपनी टीम को वापसी करवाई इनकी बदौलत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जो मुकाबले में वापसी कर रही थी उसको वापस बैक फुट पर धकेल दिया ऐसा दो बार मौका आया जब जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा और चौथा और करने आए थे उन्होंने अपने लास्ट के दोनों ओवरों में लगातार दो-दो विकेट लिए जिसके कारण बेंगलुरु बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही, दूसरी तरफ जरल कोड के उन्होंने चार और में 42 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया जबकि आकाश मधवाल इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे बेंगलुरु ने जसप्रीत बुमराह की सारी कसर आकाश मधवाल पर निकाल दी आकाश माधवन ने चार ओवर में 57 लुटाए जबकि उन्हें एक विकेट भी मिला भारतीय स्पिनर श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 32 रन देखकर एक विकेट हासिल किया जबकि रोमियो शेफर्ड ने दो ओवर में 22 रन दिए कप्तान हार्दिक पांड्या और नबी ने भी एक एक औवर किया, और बेंगलुरु को 196 के स्कोर पर रोक दिया,

मुंबई इंडियंस को मिला 197 रन का लक्ष्य !

IPL 2024 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार राही मुंबई इंडियंस की ओर से इशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई कृष्ण ने मात्र 34 बोलों पर साथ चुके और 5 चाको की मदद से उन सीता रन बना डालें जबकि इस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छी पारी खेली उन्होंने मात्र 24 बन पर तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाएं, इन दोनों की परियों के कारण रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पूरी तरह से यह मैच अपने हाथ से निकल चुका था फिर आए इस टीम के स्टार खिलाड़ी नंबर वन T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आते ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के गेंदबाजों का डाका खोल दिया सूर्य कुमार ने मात्र 19 बोलों पर अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने चार छक्के और 500 की मदद से 52 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 10 बोलों पर 16 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 6 बोलो पर तीन गगनचुंबी चाको की मदद से 21 रन बनाए और छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच भी जिताया,

image sourse : social media

गेंदबाजी में बेंगलुरु की ओर से सभी गेंदबाज लगभग बहुत महंगे रहे हर गेंदबाज की इकोनॉमी 10 से ऊपर की रही ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं दिख रहा था जो मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को रोक सके जो भी बल्लेबाज आता है बेंगलुरु से गेंदबाज को थोक का चला जाता है बेंगलुरु की और शहरी स्टॉपली ने तीन ओवर में 34 रन दिए जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए आकाशदीप ने अपने 3:30 ओवर में 55 रन लुटाए इन्होंने 15 की औसत से रन दिए जबकि द बिग मैन ग्लेन मैक्सवेल जो बैटिंग में कुछ ना कर सके थे उन्हें ग्रुप के इक्के के तौर पर गेंदबाजी कराई गई लेकिन वह भी कार्य कर साबित ना हो सके उन्हें एक ओवर में 17 रन ठोक दिए गए विजय कुमार आवश्यक तीन ओवर में 32 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया अपना पहला डेब्यू मैच खेल रहे जैक ने दो ओवर में 24 रन दिए और एक विकेट हासिल किया ऐसे देखते हुए लगता है अगर बेंगलुरु को आगे के मैचेस और जितने हैं तो उन्हें अपनी बोलिंग में और सुधार करना होगा इस बोलिंग लाइनअप से वह आने वाले 5 सीजन भी खेल लेना तो वह कभी भी कब नहीं जीत सकते उन्हें अपनी बोलिंग में सुधार करना होगा वरना जैसे आज मुंबई में पेला है वैसे आने वाली टीम भी इनहे पेल देगी,

Man of the match

Jaspreet bumrah

  • जसप्रीत बुमराह की उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को जीत की ओर ले जाया।
  • उन्होंने सिर्फ चार ओवर में 21 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए।
  • बुमराह की गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को महत्वपूर्ण मोमेंट्स में कीमती विकेट दिलाई।
  • उनकी नियमित और आर्थिक गेंदबाजी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को केवल 196 रनों में सीमित किया।
  • बुमराह के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें “मैन ऑफ द मैच” का उपाधि दिलाया।
Mumbai IndiansRoyal Challengers Bangalore
Rohit SharmaVirat Kohli
Ishan Kishan (wk)Faf du Plessis (c)
Tilak VarmaWill Jacks
Hardik Pandya (c)Rajat Patidar
Tim DavidGlenn Maxwell
Romario ShepherdDinesh Karthik (wk)
Mohammad NabiMahipal Lomror
Shreyas GopalReece Topley
Jasprit BumrahVijaykumar Vyshak
Gerald CoetzeeMohammed Siraj
Akash MadhwalAkash Deep

Leave a Comment