IPL 2024 CSK VS RCB : चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु को चेपोक में लगातार 8वी बार हराया, 6 विकेट से परास्त किया

IPL 2024 आईपीएल 2024 का आकाश 22 मार्च को हो गया जिसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया मैच 8 pm पर शुरू हुआ,

आपको बताते चलें कि सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में दे दी जिस लिहाज से यह मैच और भी महत्वपूर्ण था ऋतुराज के लिए भी और चेन्नई के फैंस के लिए भी,

IMAGE SOURSE : SOCIAL MEDIA

IPL 2024 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने शुरुआत तो बहुत धमाकेदार की, लेकिन पावर प्ले की समाप्ति होते-होते उन्होंने तीन लगातार गुच्छों में विकेट गवा दिए, जिससे आरसीबी की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई लेकिन बाद में अपना डेब्यू कर रहे अनुज रावत और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 95 रनों की विशालकाय और अत्यंत महत्वपूर्ण साझेदारी करके बेंगलुरु को इस मुकाबले में जीवित रखा और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जिस पर लड़ाई की जा सकती थी आरसीबी ने इन दो बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए,

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 20 बोलों पर एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए जब के कप्तान हाफ डुप्लेसिस ने 23 बोलो का सामना किया और 8 चौकों की मदद से 35 रन बनाए उनकी इस पारी में 32 रन केवल चौकों से आए उन्होंने तो शुरुआत धमाकेदार दिला दी लेकिन आने वाले बल्लेबाजों ने सारा किए कराए पर पानी फेर दिया और अपने विकेट ऐसे ही देखकर चले गए जैसे कोई गली का मैच चल रहा हो इसके बाद जिसकी वजह से बेंगलुरु दबाव में आई रजत पाटीदार जीरो और ग्लेन मैक्सवेल जीरो रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने,

अनुज रावत और कार्तिक का बेहतरीन फिनिशिंग टच

IMAGE SOURSE : SOCIAL MEDIA

जब एक वक्त ऐसा था की लग रहा था कि चेन्नई ने इस मैच में पूरी तरह से दावा बोल दिया है और आरसीबी 140 के अंदर अंदर ऑल आउट हो जाएगी तब इस युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 25 बोलों पर तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली उनके साथ दिया अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उन्होंने भी 26 बोलो का सामना किया जिसमें दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए जिसकी बदौलत बेंगलुरु 173 के स्कोर तक पहुंच सकी,

चेन्नई के मुस्तफिजुर छाए !

IMAGE SOURSE : SOCIAL MEDIA

IPL 2024 गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग की ओर से सबसे उम्दा गेंदबाजी की चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने उन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया उन्होंने विराट कोहली हाफ द प्लेस रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई जब के एक विकेट दीपक चाहर को मिला उन्होंने भी इस मैच का बड़ा विकेट लिया दीपक ने अपने चार ओवर में 37 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया उन्हें एक ही विकेट मिला इसके अलावा गेंदबाजी में सबसे महंगे रहे तुषार देशपांडे ऐसा लग रहा था कि तुषार गेंदबाजी करना भूल गए जैसे वह मार खा रहे थे उन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और सबसे सड़ी हुई गेंदबाजी की सर रविंद्र जडेजा ने, जडेजा को भले ही विकेट ना मिला हो लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करके मात्र 21 रन खर्च किए, सीएसके ने शुरुआत में तो बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें यह देखकर लगता है कि चेन्नई की कमजोरी आखिर में गेंदबाजी करना है यकीनन चेन्नई पिछले साल के स्टार खिलाड़ी मथीसा पथिराना को जरूर मिस करेगी,उन्होंने पिछले साल आखिरी के ओवरों में लाजवाब गेंदबाजी की थी, अब देखना यह होगा कि वह कितने मेचो के बाद चेन्नई के लिए खेलेंगे,

चेन्नई को मिला 174 का लक्ष्य!

IPL 2024 : 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने सीएसके को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई उन्होंने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 38 रन की तेज शुरुआत दिलाई, चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर राचीन रविंद्र ने एक शानदार पारी खेली और बेंगलुरु को पूरी तरह से पीछे धकेल दिया उन्होंने चेन्नई के लिए पहला मैच और आईपीएल में भी पहला मैच खेला उन्होंने इस पारी में मात्र 15 बोलो पर तीन चौके और तीन चाको की मदद से ताबड़तोड़ 37 रन बनाए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने छोटी पारी खेली और वह जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने टुक टुक टुक टुक करते इस मैच को अपने शिकंजे में कस अजिंक्य रहाणे ने 19 बोलों पर दो चाको की मदद से 27 रन बनाए जब के डरियल मिचेल ने 18 वालों को सामना किया और दो चाको की मदद से 22 रन बनाए,

IMAGE SOURSE : SOCIAL MEDIA

एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु ने इस मैच में चार विकेट लेकर वापसी कर ली है लेकिन फिर होती है मैच जीताऊ पार्टनरशिप सर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे के बीच, दोनों के बीच पांच पर विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई जिसमें शिवम दुबे ने 28 बोलो का सामना करते हुए चार चौक के और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए और रविंद्र जडेजा ने 17 बोलो पर एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई,

गेंदबाजी में बेंगलुरु की ओर से कैमरून ग्रीन ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किया जब के मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 38 रन लुटाए और यश दयाल ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया अलजर्री जोसेफ ने तीन ओवर 4 बोलो पर 38 रन लुटाए और करण शर्मा ने दो ओवर में 24 रन लुटा कर एक विकेट हासिल किया, जबकि मयंक डागर ने भी दो ओवर में की अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 रन ही दिए जिसमें एक ओवर मैक्सवेल ने भी किया उन्होंने अपने ओवर में 7 रन लुटाए,

Man of the match

PLAYING 11 BOTH TEAMS
CSK Playing 11RCB Playing 11
Ruturaj Gaikwad (c)Faf du Plessis (c)
Rachin RavindraVirat Kohli
Ajinkya RahaneRajat Patidar
Daryl MitchellGlenn Maxwell
Ravindra JadejaCameron Green
Sameer RizviDinesh Karthik
MS Dhoni (wk)Anuj Rawat (wk)
Deepak ChaharKarn Sharma
Maheesh TheekshanaAlzarri Joseph
Mustafizur RahmanMayank Dagar
Tushar DeshpandeMohammed Siraj

Leave a Comment