Wpl 2024 : दिल्ली कैपिटल्स वूमेन ने मुंबई इंडियंस वूमेन को 29 रनों से हराया, रोड्रिग्स की तूफानी पारी !

Wpl 2024 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 मैच नंबर 12 मुंबई इंडियन वूमेन वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस के बीच मैच खेला गया,


मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी करने आए मेघ लेनिन और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उन्होंने पहले विकेट के लिए मात्र 27 गेंद में 48 रन की धुआंधार साझेदारी करके अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई,

image sourse : social media


दिल्ली की कप्तान में लर्निंग ने 38 बोलों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली, तो शेफाली वर्मा ने 12 बॉल पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाकर टीम के हित में अच्छा काम किया, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आएली केपसी ने 20 बॉल पर 19 रन बनाए वह कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई इसके बाद आया मैच का ट्रेनिंग पॉइंट बल्लेबाजी के लिए आई रोडरिक्स उन्होंने अपनी पारी में 33 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने आठ चौकी और तीन छक्के की मदद से 69 रन बना डाले,जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 192 का स्कोर खड़ा किया,


मुंबई की ओर से गेंदबाजी में सबसे महंगी रही अमिला केर जिन्होंने दो ओवर में 35 रन लुटाए इसके बाद शबनम इस्माइल ने चार ओवर में 46 रन दिए और एक विकेट हासिल किया शायका इशाक ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया नेट सीवर ने चार ओवर में 38 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया पूजा वास रेरकर ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया और सदी हुई गेंदबाजी की, हेली मैथ्यूज ने दो ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया,


192 की स्कोर का पीछे करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में यष्टिक भाटिया के रूप में गंवाया हेली मैथ्यूज ने 17 बोलो पर छह चौकों की मदद से 29 रन बनाएं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस मैच में असफल रही वह बड़ी पारी नहीं खेल सकी मुंबई की ओर से बाद में कड़ी टक्कर देने के लिए अमनजोत कौर ने 42 रनों की पारी खेली जिसमें से उन्होंने 7 चौके लगाए और उनके साथ दिया सजना ने जिन्होंने 14 बोलो का सामना करके तीन चौके और एक छक्का लगाकर 24 रन बनाए और अपनी टीम को 163 पर पहुंचा दिया,

गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की जोनासन ने, जिन्होन चार ओवर में 21 रन देकर तीन बहुमूल्य विकेट हासिल किये, इसके अलावा मर्जियां कब ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जबकी एक विकेट टाइट साधु और एक विकेट राधा यादव को मिला सबसे बेहतर गेंदबाजी ने कि उनकी इकोनॉमी 5.120 की रही,

मैन ऑफ द मैच

image sourse : social media

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे हैं इस मैच में रोडरिक्स ने 33 बोलों पर 69 रनों की धुआंधार पाली खेल कर अपनी टीम को फ्रंट फुट पर लाख खड़ा किया और इनकी वजह से टीम दिल्ली मुंबई पर एक आसान जीत हासिल कर पाई,

Categories WPL

Leave a Comment