Wpl 2024 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा wpl सीजन 2 का मैच नंबर 16, जो के गुजरात जायंट्स वूमेन बनाम मुंबई इंडियन वूमेन के बीच खेला गया,
टॉस जीतकर गुजरात की कप्तान मुनि ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो कि उनके हित में गया गुजरात ने 20 ओवर में मुंबई इंडियंस को 191 का टारगेट दिया गुजरात की ओर से बल्लेबाजी में हेमंल्था ने सर्वाधिक रन बनाए, उन्होंने 40 बलों का सामना किया और नौ चौक के और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाए,
जबकि कप्तान मुनि ने भी शानदार पारी खेली उन्होंने 35 बोलो का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए, फिनिशिंग टच भारती फुलमली ने दिया, उन्होंने आखिर में एक छोटी पारी खेली, लेकिन असरदार पारी खेलकर नाबाद भी रही, उन्होंने अपनी पारी में 13 बोलो का सामना किया और एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए,
Wpl 2024 गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस की ओर से आठ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, मुंबई की स्ट्राइक बॉलर हेली मैथ्यूज ने तीन ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि शबनम इस्माइल ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया साईंका इसाक ने चार ओवर में 31 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, इन्होंने सब गेंदबाजों के मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की, फिर नेट सीवर ब्रांट जरा महंगी रही उन्होंने दो ओवर में 23 रन दिए,
पूजा वासुदेकर ने चार ओवर में 45 रन दिए और एक विकेट हासिल किया इसके अलावा अमनजीत कौर ने एक ओवर में 10 अमिला कर ने एक और ओवर में 15 जबकि सजना ने एक और में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया,
wpl2024 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही लेकिन वह बीच के ओवर में गति हासिल ना कर सके और धीमी बल्लेबाजी की फिर सलामी बल्लेबाज आस्तिक भाटिया अपने गियर चेंज किया और 36 बोलों पर 8 चौके ओर 1 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली, फिर इस मैच का रूप बदलने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर उन्होंने यह मैच गुजरात की झोली से खींच लिया और नाबाद 48 बोलों पर 10 चौके और पांच लंबे-लंबे छक्के की बदौलत 95 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई,
Wpl 2024गेंदबाजी में गुजरात की ओर से सबसे महंगी रही मेघना सिंह उन्होंने तीन और में से 30 रन लुटाए और स्नेह राणा ने चार ओवर में 48 रन जब के शबनम शकील ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया तनुजा कंवर ने सदी हुई गेंदबाजी करके चार और में मात्र 21 रन देखकर एक विकेट हासिल किया बहराइच ने दो ओवर में 24 रन दिए जब के इस टीम की प्रमुख गेंदबाज आशिला गार्डनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में तेरा रन खर्च करवा दिए उन्होंने अपने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया,
Man of the match :
harmanpreet Kaur
mumbai playing 11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
gujrat playing 11
खेल लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील