Wpl 2024 Final : 17 साल में पहली बार बेंगलुरु नाम की किसी टीम ने टूर्नामेंट जीता

Wpl 2024 Final : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे सीजन 2 का फाइनल दिल्ली बनाम बेंगलुरु के बीच खेला गया दिल्ली की कप्तान लेनिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,

बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही उनके सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेघ लेनिन ने आरसीबी के गेंदबाजों का दागा खोल दिया और पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बना डालें, जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का उन्होंने 21 बोलो पर 42 रन की तूफानी पारी खेली,

image sourse : social media

बेंगलुरु के गेंदबाजों का कहर बरपा !

Wpl 2024 Final :पावर प्ले तो पूरा दिल्ली के नाम रहा लेकिन किसको पता था पावर प्ले के बाद दिल्ली वालों के खेमों में हड़कम मचने वाला था, पारी का आठवां और करने आई मोलिनेक्स ने एक ओवर में तीन विकेट झटक कर पूरा मैच का रूप बदल दिया जहां दिल्ली अपने 20 ओवर में 200 के करीब देख रही थी वह मात्र 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई,

गेंदबाजी में मैच का रूप पलटने वाली मौली नेक्स्ट ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया उनके बाद दिल्ली के पिछले बल्लेबाजों को चलता किया श्रीयांका पाटिल ने, उन्होंने अपने स्पेल में 3.3 ओवर किये और मात्र 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए, और 2 विकेट सोबाना को भी मिले,उन्होंने 3 ओवर में 14 रन दिए, जिसकी बदौलत बेंगलुरु ने दिल्ली को मात्र 113 रन पर रोका,

image sourse : social media

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने एकदम सदी हुई शुरुआत की, स्मृति मंधाना ने 39 बोलों पर 3 चौको की मदद से 31 रन बनाए, और सोफी डिवाइन ने 27 बलों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए, और इस मैच की सबसे बढ़िया पारी खेली एलिसा पेरी ने, उन्होंने अपनी पारी में रनों की जुजारू पारी खेल कर अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में मदद की, उनके साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने, उन्होंने भी एलिसा पेरी के साथ मिल कर शानदार साझेदारी की, और विनिंग शॉट लगा कर 17 साल में पहली बार बेंगलुरु नाम की किसी टीम ने टूर्नामेंट जीता,

Categories WPL

Leave a Comment